भोपाल, सितंबर 2012 । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए अपील की है कि वे भटके हुए वन्य-प्राणियों के प्रति सहिष्णुता बरतते हुए उन्हें रेस्क्यू कर प्राकृतिक आवास में छोड़े जाने के कार्य में लगे रेस्क्यू दल का सहयोग करें।
श्री सिंह ने अपने संदेश में कहा है कि मध्यप्रदेश वन एवं वन्य-प्राणियों के लिए विख्यात है। राज्य में वन्य-प्राणियों के संरक्षण के लिए प्रदेश के 10 राष्ट्रीय उद्यान तथा 25 अभयारण्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए गये हैं। इस वर्ष प्रदेश के तीन बाघ रिजर्व को भारत सरकार द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है। पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघों की पुनर्स्थापना के किये गये प्रयासों के परिणाम आने लगे हैं और अब यहाँ 18 बाघ स्वच्छन्द विचरण कर रहे हैं। यह न केवल प्रदेश के लिए एक असाधारण उपलब्धि है बल्कि पूरे विश्व के लिये अनुकरणीय है।