सचिन जैन

अब नियंत्रण तुम्हारे हाथ में है
बताओ नव सम्राट, सत्ता का क्या भाव है,

लोग बस रोटी रोटी चिल्लाते रहेंगे
पर तुम मत सुनना, यह भटकाव है,



बच्चे किताब किताब चिल्लाते रहेंगे
पर तुम मत सुनना, यह भटकाव है,

औरत सम्मान सम्मान चिल्लाती रहेगी
पर तुम मत सुनना, यह भटकाव है,

मजदूर मजूरी मजूरी पुकारते रहेंगे
पर तुम मत सुनना, यह भटकाव है,

नदी पानी पानी चिल्लाती रहेगी
पर तुम मत सुनना, यह भटकाव है,

पहाड़ बचाओ बचाओ चिल्लाता रहेगा
पर तुम मत सुनना, यह भटकाव है,

बीमार बस दर्द से मुक्ति मांगेगा
पर तुम मत सुनना, यह भटकाव है,

गौरैया पेड़ की एक डाल मांगेगी
पर तुम मत सुनना, यह भटकाव है,

किसान मिट्टी का प्यार मांगेगा
पर तुम मत सुनना, यह भटकाव है,

एक शव आखिरी संस्कार मांगेगा
पर तुम मत सुनना, यह भटकाव है,

नागरिक सवालों का जवाब मांगेगे
पर तुम मत सुनना, यह भटकाव है,

तुम आतंक का संस्कार लहराते रहना
नव सम्राट, तुम बस सच सुनना बंद कर देना

----------------

यह विचारोत्‍तेजक कविता सचिन जैन की फेसबुक वॉल से।

CUET-UG 2025: आधार मिलान में गड़बड़ी, सिलेबस से भटकाव और शिफ्ट आधारित असमानता से छात्र चिंतित
Operation Sindoor : शशि थरूर की अगुवाई से कांग्रेस हैरान, भाजपा ने घेरा
Operation Sindoor :
Ceasefire : ट्रंप की धमकी और भारत की दिशा व दुविधा
मेष

वृष

मिथुन

कर्क

कन्या

तुला

वृश्चिक

धनु

मकर

कुम्भ