भोपाल:22 मई। मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के क्रियान्वयन से आ रहे आर्थिक सामाजिक बदलाव तथा ग्रामीण श्रमिकों की सुविधाओं और बेहतरी के लिये किये जा रहे कार्यों पर केन्द्रित विभिन्न संस्थान के अध्ययन प्रतिवदेन का प्रस्तुतीकरण आज विकास आयुक्त कार्यालय में हुआ। इस अवसर पर इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर, इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ फारेस्ट मैनेजमेंट तथा महिला चेतना मंच, भोपाल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में किये गये अध्ययन के निष्कर्षों को बताया। प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती अरूणा शर्मा ने कहा कि इन संस्थानों के निष्कर्ष मनरेगा के बेहतर क्रियान्वयन में मददगार होंगे। इस अवसर पर महिला चेतना मंच की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बुच तथा संबंधित संस्थानों के प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।