शिवराज सरकार का विस्‍तार 9 नए मंत्री केबिनेट में शामिल

0
1023

मध्‍यप्रदेश में शिवराजसिंह मंत्रिमंडल के विस्‍तार में गुरुवारको 9 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। नए मंत्रियों में 4 केबिनेट और एक स्‍वतंत्र प्रभार सहित 5 राज्‍य मंत्री हैं।

नए केबिनेट मंत्रियों में श्रीमती अर्चना चिटनीस, रुस्‍तमसिंह, जयभानसिंह पवैया, ओमप्रकाश धुर्वे शामिल हैं। जबकि सूर्यप्रकाश मीणा को स्‍वतंत्र प्रभार का राज्‍य मंत्री और विश्‍वास सारंग, ललिता यादव, हर्ष सिंह व संजय पाठक को राज्‍य मंत्री बनाया गया है। नए राज्‍य मंत्रियों में से विश्‍वास सारंग, प्रदेश भाजपा के वरिष्‍ठ नेता कैलाश सारंग के और हर्ष सिंह प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री गोविंदनारायण सिंह के बेटे हैं। जबकि संजय पाठक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

इस विस्‍तार के पहले हुए एक महत्‍वपूर्ण घटनाक्रम में पार्टी ने केबिनेट के दो सबसे वरिष्‍ठ और उम्रदराज मंत्रियों से इस्‍तीफा ले लिया। इनमे पूर्व मुख्‍यमंत्री और वर्तमान गृह मंत्री बाबूलाल गौर तथा लोक निर्माण विभाग मंत्री सरताजसिंह शामिल हैं। अंदरूनी सूत्रों के अनुसार इन दोनों मंत्रियों ने इस्‍तीफा देने से पहले बगावती रुख दिखाया और इस्‍तीफा देने से इनकार कर दिया लेकिन आखिरकार पार्टी के दबाव के बाद दोनों ने इस्‍तीफा दिया।

विस्‍तार से जुड़ी दूसरी महत्‍वपूर्ण घटना प्रदेश के सबसे महत्‍वपूर्ण जिले इंदौर से किसी का भी मंत्री न बनाया जाना है। इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय मंत्रिमंडल में इंदौर का प्रतिनिधित्‍व करते थे लेकिन पार्टी ने उन्‍हें राष्‍ट्रीय महासचिव बनाकर दिल्‍ली बुला लिया। माना जा रहा था इस विस्‍तार में इंदौर से एक न एक मंत्री तो जरूर बनाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि इंदौर में वरिष्‍ठ नेताओं की अंदरूनी घमासान और आपसी खींचतान के चलते किसी को मौका नहीं दिया गया।

मध्‍यप्रदेश की ढाई साल पुरानी शिवराजसिंह सरकार का यह पहला मंत्रिमंडल विस्‍तार है।

जिन लोगों को मंत्री बनाया गया है उनमें से अर्चना चिटनीस, रुस्‍तमसिंह, ओमप्रकाश धुर्वे पहले मंत्री रह चुके हैं। बाकी लोगों को पहली बार मंत्री बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here