भोपाल। मध्यप्रदेश में स्थित 3 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का आपस में संविलयन कर सेन्ट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक का गठन किया गया है। इन बैंकों के संविलयन की भारत सरकार द्वारा 8 अक्टूबर 2012 को अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
विदिशा-भोपाल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सतपुड़ा-नर्मदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और महाकौशल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का संविलयन किया गया है। सेन्ट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक का प्रधान कार्यालय छिन्दवाड़ा में रखा गया है। सेन्ट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक का प्रयोजक बैंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया है।