भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये 30 स्थान पर उपभोक्ता सेवा तथा सूचना-केन्द्र एवं एटीपी मशीनें (एनी टाइम पेमेंट मशीन) लगाई जा रही हैं। इसमें से विदिशा शहर में उपभोक्ता सेवा-केन्द्र शुरू हो गया है। यहाँ एटीपी मशीनें भी लगाई गई हैं। भोपाल शहर में पहले से ही उपभोक्ता सेवा-केन्द्र शुरू किया जा चुका है।

उपभोक्ता सेवा तथा सूचना-केन्द्र में उपभोक्ताओं की विद्युत व्यावधान, वोल्टेज, बिलिंग, मोटर, नये कनेक्शन, अस्थाई कनेक्शन, भार-वृद्धि आदि से संबंधित शिकायतों का निराकरण और बिजली चोरी की सूचनाएँ प्राप्त करने का काम भी किया जायेगा। उपभोक्ता सेवा-केन्द्र में एटीपी मशीन उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिये लगाई जायेंगी। यह कार्य अगले कुछ माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

कम्पनी द्वारा रायसेन, बेगमगंज, मण्डीदीप, विदिशा, बासौदा, सिरोंज, सीहोर, आष्टा, ब्यावरा, सारंगपुर, बैतूल, सारनी, होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, हरदा, ग्वालियर शहर, दतिया, डबरा, गुना, अशोकनगर, राधोगढ़, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, अम्बाह, पोरसा, जौरा, सबलगढ़, भिण्ड तथा गोहद में उपभोक्ता सेवा तथा सूचना-केन्द्र एवं एटीपी मशीनें उपभोक्ताओं को सेवाएँ देने के लिये लगाई जायेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here