भोपाल। युवाओं में साहसिक गतिविधियों तथा पचमढ़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एडवेंचर स्पोर्ट्स केम्प 26 से 30 अक्टूबर तक किया जा रहा है। केम्प में कक्षा 8 से 12वीं तक के बच्चे तथा पर्यटक प्रतिभागी होंगे। इन गतिविधियों में पर्यटक निर्धारित शुल्क जमा कर शामिल हो सकेंगे।
एडवेंचर स्पोर्ट्स केम्प में पर्यटकों के भाग लेने के लिये जो दरें निर्धारित की गई हैं, उनमें जंगल केम्प के लिये 150, बनाना राइड के लिये 200, वॉटर-सर्फिंग के लिये 400, राक-क्लाइंबिंग तथा रेपलिंग के लिये 250-250 रुपये की दर रखी गयी हैं। बाइक-राइडिंग के लिये 125, वैली क्रासिंग एवं जाबिंग बॉल के लिये 150-150, हाट एयर बैलून तथा पैरासेलिंग के लिये 600-600, वर्मा ब्रिज के लिये 100, बंजी जंप के लिये 400, नाइट ट्रेक एवं साइकिलिंग के लिये 50-50 रुपये का शुल्क देय होगा।
इसी प्रकार पैरामोटर के लिये पर्यटकों को 1800 रुपये खर्च करने होंगे। इसके साथ ही यदि पर्यटक उपरोक्त समस्त खेलों में भाग लेना चाहते हैं तो उन्होंने 3,500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा।
पर्यटक दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक इन खेलों में हिस्सा ले सकते हैं। पर्यटक पचमढ़ी झील, हवाई-पट्टी तथा केम्प साइट नालंदा के पास निर्धारित शुल्क देकर साहसिक खेलों में शामिल हो सकेंगे।