श्रीधर

एक बार अलबर्ट आइंस्टीन ने कहा था कि आय कर को समझना दुनिया में सबसे कठिन है। भारत में जो सबसे ज्यादा कमाई करते हैं उनके पास आयकर चुराने के हजारों तरीके है  और जो वेतन भोगी हैं वो टैक्स चुकाने से बच नहीं सकते। 125 करोड़ लोगों के देश में सिर्फ 5 करोड़ लोग टैक्स देते हैं। एक अध्ययन के मुताबिक इतनी तादाद में लोग सीधे, सीधे इतना ही टैक्स चुरा लेते हैं। अब भारत के प्रधानमंत्री मोदी की नजर उन पांच करोड़ लोगों पर है। हाल ही में प्रधानमंत्री ने आयकर अधिकारियों के एक कार्यक्रम में आह्वान किया कि भारत में करदाताओं की संख्या बढ़ाकर 10 करोड़ की जाए। आप सब जानते हैं कारोबारी, वकील, ठेकेदार, नेता, डॉक्टर, सीए, कोचिंग शिक्षक जैसे संभ्रात पेशवर लोग आयकर विभाग को चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं।

इस देश में करोड़ों लोग ऐसे हैं जिनके लिए लहसुन और प्याज खाना पाप है, लेकिन रिश्वत खाने में, कर चुराने में कोई पाप नहीं। लेकिन मोदी की मान्यता है कि देश में ज़्यादातर लोग ईमानदार हैं, वे खुद ही टैक्स का भुगतान कर देंगे और उसके लिए उन्होंने मंत्र भी दिया है कि कैसे जवाबदेही सुनिश्चित की जाय। कैसे सत्यनिष्ठा को स्थापित किया जाए।

अब ये सारे उपाय तो ठीक हैं लेकिन इतने सालों में सरकार करदाओं को ये विश्वास क्‍यों नहीं दिला सकी कि उनके पैसों का सदुपयोग होगा ।

सब ठीक है लेकिन आज भी इस देश में सबको मुफ्त औऱ अच्छी शिक्षा का कोई इंतजाम नहीं है ।

सब ठीक है लेकिन आज भी इस देश में सबको मुफ्त औऱ अच्छी स्वास्थ्य सुविधा का कोई इंतजाम नहीं है ।

सब ठीक है लेकिन आज भी इस देश में सबको साफ पीने का पानी नहीं मिल पाता ।

सब ठीक है लेकिन सड़क,बिजली, रोजगार, निर्माण कार्यों औऱ सामाजिक कल्याण जैसे कार्यक्रमों के नाम पर नेता औऱ अधिकारी बेखौफ लूटते हैं ।

सब ठीक है लेकिन जब तक आप करदाताओं को ये यकीन नहीं दिलाएंगे कि उनके पैसे का इस्तेमाल सही जगह हो रहा है, आप करदाताओं की संख्या नहीं बढ़ा सकते प्रधानमंत्री जी।

पांच करोड़ टैक्स पेयर के मत्थे 125 करोड़ लोगों की बात करने वाले प्रधानमंत्री से अपेक्षा है कि वे और कुछ नहीं तो कम से कम इस देश के करदाताओं को उनके हिस्से का सम्मान ही दिला दें।

(श्रीधर पिछले 17 सालों से आकाशवाणी, दूरदर्शन, ईटीवी, स्टार न्यूज, आजतक औऱ स्टार इंडिया जैसी संस्थाओं से जुड़ कर काम कर चुके है। इस दौरान श्रीधऱ ने राजनीतिक,सामाजिक, अपराध, सिनेमा और खेल पत्रकारिता में अहम भूमिका निभाई है। वर्तमान में श्रीधऱ स्टार स्पोर्ट्स के प्रो कबड्डी सीजन फोर के लिए काम कर रहे हैं।)  

CUET-UG 2025: आधार मिलान में गड़बड़ी, सिलेबस से भटकाव और शिफ्ट आधारित असमानता से छात्र चिंतित
Operation Sindoor : शशि थरूर की अगुवाई से कांग्रेस हैरान, भाजपा ने घेरा
Operation Sindoor :
Ceasefire : ट्रंप की धमकी और भारत की दिशा व दुविधा
मेष

वृष

मिथुन

कर्क

कन्या

तुला

वृश्चिक

धनु

मकर

कुम्भ