भारतीय टीवी सीरियल की चर्चित अभिनेत्री दिव्‍यंका त्रिपाठी पर पाकिस्‍तान की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। इसके चलते हो सकता है कि पाकिस्तान के दर्शक अब ‘स्‍टार प्‍लस’ का लोकप्रिय शो ‘ये है मोहब्‍बतें’ नहीं देख पाएं। आशंका है कि यह सीरियल पाकिस्तान में बैन कर दिया जाए। दरअसल इस सीरियत का कंटेंट ही इसके लिए मुसीबत बन गया है। इस शो में एक सीन पर पाकिस्‍तानी इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। यह संस्‍था पाकिस्‍तान में टीवी के कंटेंट को मॉनिटर करती है।

इस संस्था ने ट्विटर पर एक पोस्‍ट में कहा है कि 1 जून को प्रसारित किए शो में लीड कपल (दिव्‍यंका त्रिपाठी और करन पटेल) अश्‍लील हरकतें करते नजर आए हैं। यह इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया ऑर्डिनेंस 2015 का उल्‍लंघन है। इस सीन में दिव्‍यंका और करन नशे में एक-दूसरे के करीब आते हैं।

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने ‘ये है मोहब्बतें’ को दिखाने वाले उर्दू चैनल को कानूनी नोटिस भेजा है और चैनल को 18 जून तक जवाब देने को कहा गया है। यदि चैनल की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आता या फिर चैनल के जवाब से अथॉरिटी संतुष्‍ट नहीं होती तो मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। इसमें सीरियल को बैन करने जैसी कार्रवाई भी शामिल है।

 

CUET-UG 2025: आधार मिलान में गड़बड़ी, सिलेबस से भटकाव और शिफ्ट आधारित असमानता से छात्र चिंतित
Operation Sindoor : शशि थरूर की अगुवाई से कांग्रेस हैरान, भाजपा ने घेरा
Operation Sindoor :
Ceasefire : ट्रंप की धमकी और भारत की दिशा व दुविधा
मेष

वृष

मिथुन

कर्क

कन्या

तुला

वृश्चिक

धनु

मकर

कुम्भ