माखनलाल पत्रकारिता विश्‍वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश

0
2945

भोपाल, जून 2016/ माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 6जून 2016 तक किए जा सकते है। इस वर्ष चार नए पाठ्यक्रम एम.एससी. न्यू मीडिया, एम.एससी. क्लाउड कंप्यूटिंग,  एम.एससी. बिग डाटा एनालिटिक्स एवं एम.एससी. इनफार्मेशन एंड साइबर सिक्यूरिटी प्रारम्भ किये जा रहे हैं। इस सत्र में संचालित होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 जून 2016, रात्रि 12.00 बजे तक है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु केवल ऑनलाईन आवेदन ही किये जा सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन हेतु www.mponline.gov.in लॉगऑन कर सिटीजन सर्विसेस लिंक पर क्लिक करना होगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट  www.mcu.ac.in  एवं  www.mcnujc.ac.in से भी आवेदन किये जा सकते हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 12 जून 2016 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अंतर्गत एम.जे. (पत्रकारिता स्नातकोत्तर), एम.ए. विज्ञापन एवं जनसंपर्क, एम.ए. जनसंचार, एम.ए.प्रसारण पत्रकारिता, एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एम.एससी. फिल्म प्रोडक्शन, एम.ए. न्यू मीडिया कंटेंट डिजाईन   तथा एम.एससी. मीडिया शोध जैसे पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा मीडिया मैनेजमेंट, विज्ञापन एवं विपणन संचार, मनोरंजन संचार तथा कॉरपोरेट संचार में एम.बी.ए. पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। चार वर्षीय बी.टेक. प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग, तीन वर्षीय बी.टेक. प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग (लेटरल एंट्री) का पाठ्यक्रम भी उपलब्ध है। तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बी.बी.ए. ई-कॉमर्स, बी.ए.जनसंचार, बी.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, बी.बी.ए. जनसंचार,बी.एससी.ग्राफिक्स एवं एनीमेशन, बी.एससी.मल्टीमीडिया तथा बी.सी.ए. पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। कम्प्यूटर में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतर्गत एमसीए के अतिरिक्त एमसीए (दो वर्षीय- लेटरल एंट्री) पाठ्यक्रम भी संचालित है। साथ ही एक वर्षीय पी.जी.डी.सी.ए. तथा डी.सी.ए. पाठ्यक्रम भी संचालित हो रहा है। मीडिया अध्ययन में एम.फिल. हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

यह प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय के भोपाल, नोएडा, खंडवा, ग्वालियर, रीवा एवं अमरकंटक स्थित परिसरों के लिए है। अहर्ताकारी परीक्षा के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल ऐसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है वे भी प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12 जून 2016 को भोपाल,  कोलकाता,  जयपुर, पटना, रांची, लखनऊ, दिल्ली (नोएडा), रायपुर, खंडवा, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, कोटा, गुवाहाटी, जम्मू एवं शिमला केन्द्रों पर किया जायेगा। ऑनलाईन आवेदन हेतु  www.mponline.gov.in पर लॉगऑन कर सिटीजन सर्विसेस लिंक पर क्लिक करें। अधिक जानकारी के लिए विवरणिका और आवेदन पत्र हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट  www.mcu.ac.in  एवं  www.mcnujc.ac.in पर लॉगऑन करें या किसी भी परिसर में पधारें अथवा फोन/ईमेल करें 0755-2553523 (भोपाल), 0120-4260640 (नोएडा), 0733-2248895 (खंडवा), 0751-2343665 (ग्वालियर). ईमेल –[email protected].  विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रम रोजगारोन्मुखी हैं एवं मीडिया के क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here