नई दिल्ली, मई 2016/ अपने कार्यक्रमों के लिए श्रोताओं में खासेे मशहूर रेडियो मिर्ची ने एफएम की दुनिया में अपने विरोधियों को मिर्ची लगाने का एक और सरंजाम जुटा लिया है। रेडियो मिर्ची का संचालन करने वाली कंपनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क इंडिया लिमिटेड (ईएनआईएल) देश का पहला ऐसा रेडियो नेटवर्क बन गई है, जिसने किसी वित्त वर्ष में 500 करोड़ रुपए की कमाई की है।
कंपनी ने 31 मार्च 2016 को समाप्त वित्त वर्ष 2015-16 में कुल 508.6 करोड़ रुपए की आय हासिल की है, जो कि पिछले साल की आय से 16 फीसदी ज्यादा है। कंपनी की पिछले वित्त वर्ष की आय 438.48 करोड़ रुपए थी।
बीते वित्त वर्ष 2015-16 में उसका शुद्ध लाभ 100 करोड़ रुपए रहा था, जबकि पिछले वित्त वर्ष में उसका शुद्ध लाभ 105.97 करोड़ रुपए रहा था।
गौरतलब है कि ईएनआईएल ने एफएम रेडियो की नीलामी के तीसरे चरण में 17 रेडियो स्टेशन जीते थे। इनमें से कंपनी गुवाहाटी, कोच्चि और बेंगलुरु में रेडियो स्टेशन शुरू कर चुकी है। वहीं कंपनी 14 रेडियो स्टेशन का परिचालन चालू वित्त वर्ष 2016-17 में शुरू करेगी।