विधानसभाओं मे करारी हार पर बोले नेता- बड़ी सर्जरी जरूरी
नई दिल्ली, मई 2016/ पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में आए नतीजों में कांग्रेस की बुरी तरह फजीहत होने के बाद पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे हैं। वर्तमान नेतृत्व खासतौर से पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की काबिलियत और पार्टी चलाने के उनके तौर तरीकों को निशाने पर लेते हुए बड़े नेताओं ने कहा है कि पार्टी को सर्जरी की जरूरत है। पिछले 2 सालों के अंदर कांग्रेस 6 राज्यों में सत्ता खो चुकी है। पार्टी महासचिव एवं वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी के अंदर बड़ी सर्जरी की मांग कर डाली है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि दिग्विजय का इशारा राहुल गांधी की ओर ही है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आत्ममंथन बहुत हुआ, अब बड़ी सर्जरी की जरूरत है।
यह ट्वीट इसलिए भी अहम है क्योंकि यह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के उस बयान के कुछ ही देर बाद आया, जिसमें सोनिया ने हार के बाद आत्मनिरीक्षण की बात कही थी। कांग्रेस के दो और वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और शशि थरूर ने भी नेतृत्व पर उंगल उठाई है। थरूर ने कहा कि यह हार काफी निराशाजनक है। पार्टी को पुनर्निर्माण की जरूरत है। राहुल गांधी ने कोशिशें की, लेकिन नतीजे नहीं ला सके। पार्टी अध्यक्ष भी कम दिखीं।
सिंधिया ने कहा कि इन परिणामों के बाद कांग्रेस को समझना पड़ेगा कि उससे गलती कहां हुई। उसे अपनी नीतियों पर सोचना होगा, ताकि आम लोग उसके बारे में समझें और उसका सही आकलन कर सकें।