बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण पहली बार हॉलीवुड के बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जादू चलाएंगी. फिल्म XXX The Return Of Xander Cage में वो विन डीजल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. लेकिन फिल्म के सेट पर दीपिका काफी उदास दिखाई दीं. जिसकी वजह उनकी को एक्ट्रेस नीना डोब्रेव ने शेयर की.

दरअसल, हॉलीवुड एक्ट्रेस नीना डोब्रेव ने अपनी 'ट्रीपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' की को-एक्टर और बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण के साथ सेल्फी शेयर की है जिसमें ये दोनों काफी उदास नजर आ रही हैं. यह सेल्फी उन्होंने फिल्म के आखिरी दिन के शूट के दौरान ली थी.

27 साल एक्ट्रेस नीना ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा कि वह फिल्म के सेट पर कई खूबसूरत लोगों से मिलकर काफी खुश हैं. उन्होंने लिखा, आखिरी दिन.. .इस उत्साहित सफर के खत्म होने से दुखी हूं.

अपने नए ट्रिपल एक्स के परिवार को छोड़ना काफी दुखी करना वाला है. एक और चैप्टर का खत्म. सेट पर मौजूद रहे सभी अद्भुत और मेहनती लोगों को मैं याद करूंगी, हरेक इंसान से मिलकर काफी अच्छा लगा. उम्मीद है इसका भी सीक्वल बनेगा.

एक्टर विन डीजल की इस फिल्म में नीना 'बेकी' की भूमिका निभा रही हैं, वहीं दीपिका 'सेरेना अंगर' का किरदार निभाती नजर आएंगी. ट्रिपल एक्स में माइकल बीसपिंग, टोनी जा, सैमुअल एल जैक्सन और रूबी रोज भी हैं. फिल्म का निर्देशन डी जे करसो ने किया है. 2017 में रिलीज होने को तैयार यह फिल्म ट्रिपल एक्स सीरीज की तीसरी फिल्म है.

CUET-UG 2025: आधार मिलान में गड़बड़ी, सिलेबस से भटकाव और शिफ्ट आधारित असमानता से छात्र चिंतित
Operation Sindoor : शशि थरूर की अगुवाई से कांग्रेस हैरान, भाजपा ने घेरा
Operation Sindoor :
Ceasefire : ट्रंप की धमकी और भारत की दिशा व दुविधा
मेष

वृष

मिथुन

कर्क

कन्या

तुला

वृश्चिक

धनु

मकर

कुम्भ