बी.एड., एम.एड., बी.पी.एड., एम.पी.एड. काउंसलिंग की तारीखें संशोधित

0
1896

बी.एड., एम.एड., बी.पी.एड., एम.पी.एड. एवं बी.एड.-एम.एड. (एकीकृत) पाठ्यक्रम में सत्र 2016-17 के लिये काउंसलिंग तिथियों में संशोधन किया गया है। संशोधन सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार किये गये हैं।

मेरिट-सूची अनुसार सफल आवेदकों द्वारा महाविद्यालयों में सीट आवंटन के लिये पंजीयन, महाविद्यालयों की वरीयताओं का चयन एवं पंजीयन शुल्क का भुगतान 10 से 19 जून तक किया जा सकेगा। प्रथम चरण में सीट आवंटन 23 जून को होगा। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिये हेल्प-सेंटर पर शुल्क का भुगतान एवं टी.सी./माइग्रेशन 23 से 27 जून तक जमा करना होगा।

द्वितीय चरण में आवंटन के लिये पंजीकृत अप्रवेशित आवेदक महाविद्यालयों की फिर से वरीयता 29 जून से एक जुलाई तक दे सकेंगे। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित आवेदक, जो पूर्व में प्रवेश के लिये पंजीयन नहीं करवा सके, वे भी पंजीयन करवा सकते हैं। द्वितीय चरण में सीट का आवंटन 5 जुलाई को होगा। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिये हेल्प-सेंटर पर शुल्क का भुगतान एवं टी.सी./माइग्रेशन सर्टिफिकेट 5 से 9 जुलाई तक तक जमा करना होगा।

तृतीय चरण में आवंटन के लिये पंजीकृत अप्रवेशित आवेदक फिर से महाविद्यालयों की वरीयता 11 से 13 जुलाई तक दे सकेंगे। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित आवेदक, जो पूर्व में प्रवेश के लिये पंजीयन नहीं करवा सके, भी पंजीयन करवा सकते हैं। तृतीय चरण में सीट का आवंटन 16 जुलाई को होगा। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिये हेल्प-सेंटर पर शुल्क का भुगतान एवं टी.सी./माइग्रेशन 16 से 20 जुलाई तक तक जमा करना होगा। शेष समस्त निर्देश एवं प्रक्रिया, प्रवेश मार्गदर्शी सिद्धांत-2016 के अनुसार रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here