कानपुर, मई 2016/ ऐसा लगता है कि उत्‍तरप्रदेश में इन दिनों राजनीति की सारी लड़ाई पोस्‍टरों के जरिए ही लड़ी जा रही है। पिछले दिनों इस पोस्‍टर युद्ध का शिकार कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती और राज्‍य भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष केशव मौर्य भी हो चुके हैं। ताजा मामला भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और पार्टी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्‍य मुरली मनोहर जोशी से जुड़ा है। कानुपर से सांसद जोशी को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किया गया एक पोस्‍टर इन दिनों चर्चा में है। इसमें कांग्रेस ने जोशी को लापता बताते हुए घोषणा की है कि जो कोई भी जोशीजी को ढूंढकर लाएगा उसे एक घड़ा पानी इनाम में दिया जाएगा।


कांग्रेस कमेटी की ओर से लगाए गए पोस्‍टर मे लिखा गया है- ‘’हमारे सांसद जोशी जी लापता हो गए है। इनको जो भी ढूंढ़कर लाएगा उसको कांग्रेस कमेटी की ओर से एक घड़ा पानी इनाम में दिया जाएगा’’
शहर कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री का कहना है कि शहर की जनता इस भयंकर गरमी में पानी की कमी से परेशान है, जबकि हमारे सांसद जोशी दिल्ली में आराम कर रहे हैं। वे यहां की समस्‍याओं से रूबरू हों इसीलिए हमने यह पोस्‍टर लगाया है।

CUET-UG 2025: आधार मिलान में गड़बड़ी, सिलेबस से भटकाव और शिफ्ट आधारित असमानता से छात्र चिंतित
Operation Sindoor : शशि थरूर की अगुवाई से कांग्रेस हैरान, भाजपा ने घेरा
Operation Sindoor :
Ceasefire : ट्रंप की धमकी और भारत की दिशा व दुविधा
मेष

वृष

मिथुन

कर्क

कन्या

तुला

वृश्चिक

धनु

मकर

कुम्भ