वॉशिंगटन, मई 2016/ अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों के प्रति सावधान करते हुए बताया है कि चीन ने भारतीय सीमा पर अपनी रक्षा क्षमताओं में इजाफा किया है और वहां काफी सैनिक तैनात किए हैं । अमेरिका ने इसकी वजह दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खास कर पाकिस्तान में चीन की बढ़ती सैन्य उपस्थिति को बताया है। पूर्वी एशिया के उप रक्षामंत्री अब्राहम एम. डेनमार्क ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने भारत की सीमा के निकट के इलाकों में चीनी सेना की ओर से क्षमता और संख्या में इज़ाफा पाया है। हालांकि डेनमार्क ने साफ किया है कि यह तय करना मुश्किल है कि इसके पीछे वास्तविक मंशा क्या है।
डेनमार्क ने अमरीकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर की हाल की भारत यात्रा को बहुत सकारात्मक एवं उत्पादक बताते हुए कहा कि हम भारत के साथ अपना द्विपक्षीय रिश्ता और मजबूत करना जारी रखेंगे चीन के संदर्भ में नहीं बल्कि इसलिए कि भारत खुद ही एक अहम देश है और हम उसके महत्व के चलते भारत के साथ संवाद करने जा रहे हैं। यह संवाददाता सम्मेलन चीनी जनवादी गणराज्य की सेना और सुरक्षा घटनाक्रम पर अमेरिकी कांग्रेस में पेंटागन की ओर से 2016 की सालाना रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद आयोजित किया गया था।