मुंबई, मई 2016/ स्टार प्लस के लोकप्रिय पौराणिक सीरियल ‘सिया के राम’ की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया। इस सीरियल में कहानी उस मोड़ पर पहुंच चुकी है जहां राम और रावण का महायुद्ध होने वाला है। ऐसे में सीता के साथ हुई घटना ने सबको उलझन में डाल दिया।

बहुत ही भव्‍य पैमाने पर शूट किए जा रहे इस सीरियल में पूरी कास्ट और क्रू के मेंबर सीरियल को अधिक से अधिक आकर्षक और लोकप्रिय बनाने में लगे हैं। इसमें पौराणिक काल की भव्‍यता को पूरा जी जान लगाकर तैयार किया गया है।

ऐसे में सीता की भूमिका निभाने रही एक्‍ट्रेस मदिराक्षी ने बीमार होने के बावजूद शूट पूरा करने का फैसला किया। मदिराक्षी एक महत्‍वपूर्ण घटना का शॉट दे ही रही थी कि अचानक गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं। पूरी क्रू टीम में हड़कंप मच गया। सारे लोग उनकी देखभाल के लिए दौड़े, तुरंत डॉक्‍टर बुलाया गया और मदिराक्षी की चिकित्‍सा करवाई गई।

थोड़ी देर बाद ठीक होने पर मदिराक्षी ने बताया ‘‘हैदराबाद का तापमान बहुत ज्यादा है। गर्मी से पूरी यूनिट परेषान है। इनडोर शूटिंग के दौरान भी हालत खराब रहती है। मैं पहले से ही काफी कमजोर महसूस कर रही थी, इसलिए थोड़ा चक्‍कर आ गया था। डॉक्टर ने आकर मुझे बहुत कम मूवमेंट करने और पूरी तरह से बेडरेस्ट लेने को कहा तो मुझे आश्‍चर्य नहीं हुआ। हालांकि प्रोडक्‍शन की पूरी टीम मेंरी मदद और देखभाल कर रही है। ताकि मैं आराम से शूट कर सकूं। मैं भी काम की मांग को ध्‍यान में रखते हुए खुद को स्‍वस्‍थ रखने के लिए योगा और खाने पर ध्यान दे रही हूं।

CUET-UG 2025: आधार मिलान में गड़बड़ी, सिलेबस से भटकाव और शिफ्ट आधारित असमानता से छात्र चिंतित
Operation Sindoor : शशि थरूर की अगुवाई से कांग्रेस हैरान, भाजपा ने घेरा
Operation Sindoor :
Ceasefire : ट्रंप की धमकी और भारत की दिशा व दुविधा
मेष

वृष

मिथुन

कर्क

कन्या

तुला

वृश्चिक

धनु

मकर

कुम्भ