हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' की भारत में अच्छी ओपनिंग हुई है. क्रिस इवान्स और रॉबर्ट डाउनी जूनियर स्टारर इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 27 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई दर्ज की है.

फिल्म भारत में 6 मई को रिलीज हुई थी. निर्माताओं के एक बयान के मुताबिक, "'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' ने रविवार को 9.81 करोड़ रुपये कमाए हैं. यह शनिवार की कमाई से 10 फीसदी ज्यादा है. अब तक की कुल कमाई 27.13 करोड़ रुपये है.' कमाई फिल्म के अंग्रेजी और हिंदी दोनों संस्करणों को मिलाकर है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने स्टीव रॉजर्स उर्फ कैप्टन अमेरिका के किरदार को आवाज दी है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने टि़्वटर पर लिखा, "'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' ने शुक्रवार को 8.53 करोड़ रुपये, शनिवार को 8.79 करोड़ रुपये, रविवार को 9.81 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने अब तक कुल 27.13 करोड़ रुपये कमाए हैं..शानदार.'

CUET-UG 2025: आधार मिलान में गड़बड़ी, सिलेबस से भटकाव और शिफ्ट आधारित असमानता से छात्र चिंतित
Operation Sindoor : शशि थरूर की अगुवाई से कांग्रेस हैरान, भाजपा ने घेरा
Operation Sindoor :
Ceasefire : ट्रंप की धमकी और भारत की दिशा व दुविधा
मेष

वृष

मिथुन

कर्क

कन्या

तुला

वृश्चिक

धनु

मकर

कुम्भ