एक्टर शाहरुख खान का नाम एक बार फिर विवादों में आ गया है. इस बार विवाद की वजह उन्हें भेजा गया एक नोटिस है, जिसे दिल्ली के एक मिठाई कारोबारी ने भेजा है.

दरअसल एक मिठाई कारोबारी सुशांत ने शाहरुख खान और फिल्म 'फैन' के प्रोड्यूसर्स आदित्य चोपड़ा, यशराज फिल्म्स और डायरेक्टर मनीष शर्मा को लीगल नोटिस भेजा है. इस मिठाई कारोबारी ने यह नोटिस अपनी दुकान का नाम फिल्म 'फैन' में उनसे बिना इजाजत इस्तेमाल किए जाने पर जारी किया है.

फिल्म 'फैन' में शाहरुख को अपने सुपरस्टार के लिए 'घंटेवाला' नाम की मिठाई की दुकान से मिठाई ले जाते हुए दिखाया गया है.

सुशांत की तरफ से यह नोटिस उनके वकील अंकित साहनी ने भेजा है. नोटिस में लिखा गया है कि यह दुकान करीब 225 साल पुरानी है और उनके ब्रैंड का नाम क्लांइट की इजाजत के बिना इस्तेमाल करना कानूनी तौर से गलत है. उन्होंने फिल्म से दुकान के नाम से जुड़े सभी डायलॉग्स और दुकान के सीन्स को हटाने की मांग की है.

 

CUET-UG 2025: आधार मिलान में गड़बड़ी, सिलेबस से भटकाव और शिफ्ट आधारित असमानता से छात्र चिंतित
Operation Sindoor : शशि थरूर की अगुवाई से कांग्रेस हैरान, भाजपा ने घेरा
Operation Sindoor :
Ceasefire : ट्रंप की धमकी और भारत की दिशा व दुविधा
मेष

वृष

मिथुन

कर्क

कन्या

तुला

वृश्चिक

धनु

मकर

कुम्भ