फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत और महानायक अमिताभ बच्चन को नेश्नल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस मौके पर अपने साथ जुड़े हालिया विवादों पर कंगना ने मीडिया से बेबाकी से बात करते हुए कहा कि उनकी सफलता ही तमाम विवादों का जवाब है.

फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन कंगना रनौत और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया. दोनों ने इस समारोह में अपने-अपने परिवारों के साथ शिरकत की.

अवॉर्ड मिलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कंगना ने बेबाकी से अपने नाम के साथ जुड़े विवादों पर बात की. कंगना ने कहा कि उनकी सफलता ही तमाम विवादों का जवाब है. उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला बेहद सफल है तो उसे टोना-टोटका करने वाली बताकर नीचा दिखाया जाता है. कंगना ने कहा, मैं अपनी संतुष्टि के लिए काम करती हूं न कि दूसरों के लिए.

गौरतलब है कि एक ओर जहां कंगना और रितिक के विवाद कोर्ट पहुंच गया है वहीं कॉन्ट्रोवर्सी उठने के बाद कंगान के एक्स ने उन पर जादू टोना करने का आरोप लगाया था.

CUET-UG 2025: आधार मिलान में गड़बड़ी, सिलेबस से भटकाव और शिफ्ट आधारित असमानता से छात्र चिंतित
Operation Sindoor : शशि थरूर की अगुवाई से कांग्रेस हैरान, भाजपा ने घेरा
Operation Sindoor :
Ceasefire : ट्रंप की धमकी और भारत की दिशा व दुविधा
मेष

वृष

मिथुन

कर्क

कन्या

तुला

वृश्चिक

धनु

मकर

कुम्भ