नई दिल्‍ली/ आगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्‍टर सौदे में खुद पर लगाए जाने वाले आरोपों का स्‍वागत करते हुए कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि मैं तो हमेशा से ही भाजपा के निशारे पर रहा हूं। मुझे खुशी है कि आगस्‍ता मामले में भाजपा मुझ पर निशाना साध रही है।

आगस्‍ता मामले में राहुल को घेरने का ताजा मामला भाजपा सांसद किरीट सोमैया के आरोप से सामने आया है। सोमैया ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से मांग की है कि वे राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में कथित रूप से शामिल एक रीयल एस्टेट डेवलपर के साथ राहुल के संपर्कों की जांच करें। भाजपा सांसद का आरोप है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के एक राजनीतिक सहायक का संबंध आगस्ता वेस्टलैंड सौदे के बिचौलिए से है।

जांच एजेंसियों को लिखे गए अपने पुराने पत्रों का हवाला देते हुए सोमैया ने कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे में जिस कथित बिचौलिए गुइदो हश्के का नाम आया है वह दोनों घोटालों में शामिल है। उसका संबंध वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा घोटाले के क्रिश्चन मिशेल से भी जुड़ा है। मेरा अनुरोध है कि इन संपर्कों को जांच करके जरूरी कदम उठाए जाएं। इस बीच खुद को निशाना बनाने पर खुशी जाहिर करने वाले राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि गलती की है तो निशाना बनना स्वाभाविक है। राहुल को ईडी के सामने पेश होना चाहिए।

कनिष्क सिंह ने आरोप बताए निराधार

सोमैया के आरोपों में राहुल के जिस सहयोगी का जिक्र है उसका नाम कनिष्‍क सिंह है। कनिष्‍क ने सोमैया के आरोपों को पूर्णतया आधारहीन, झूठा और छुपे हुए राजनीतिक मकसद से लगाया गया बताया है। कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह आगस्ता वेस्टलैंड- ऐमार, एमजीएफ, हश्के, के बीच संबंध खोजने का ‘पूरी तरह गलत प्रयास’ है।

पर्रिकर आज पेश करें ब्‍योरा

अगस्ता वेस्टलैंड सौदे पर राज्यसभा में 4 मई को और लोकसभा में 6 मई को चर्चा होगी। वहीं मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एस.पी. त्यागी के चचेरे भाई संजीव त्यागी से 6 मई को पूछताछ कर सकती है। एस.पी. त्यागी को भी ईडी ने समन जारी किया है। उनसे 5 मई को पूछताछ होगी। सीबीआई त्यागी से दिल्ली में पूछताछ कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here