भोपाल/ मध्यप्रदेश में वैसे तो सरकारी अफसरों और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार और रिश्वखोरी के आरोप आए दिन लगते ही रहते हैं। लेकिन प्रदेश के दैनिक नवदुनिया ने हाल ही में एक खबर प्रकाशित कर सबको चौंका दिया है। इस अखबार ने एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए खुलासा किया है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के गृह जिले और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र विदिशा में अफसर मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना- युवा कांट्रेक्टर योजना- के ठेकदारों से ही रिश्वत वसूल रहे हैं। अखबार द्वारा सामने लाया गया मामला तो इसलिए भी और ज्यादा संगीन है क्योंकि यह रिश्वत योजना के तहत काम करने वाली एक महिला ठेकेदार से मांगी गई। उसे बिलों के भुगतान के बदले एक निश्चित रकम का पहले भुगतान करने के लिए कहा गया। अफसरों की हिमाकत का यह हाल रहा कि महिला ठेकेदार ने जब ग्रामीण इंजीनियरिंग सेवा के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर से शिकायत की तो उसे धमकी दी गई कि अपना मुंह बंद रखो वरना सारे ठेके रद्द कर दिए जाएंगे।