भोपाल वॉक अभियान ने अपने 45 वें चरण में भोपाल के नजदीक प्रागैतिहासिक काल में उपयोग किए जाने वाले औजार खोज निकाले हैं। भोपाल की सीमा पास स्थित रायसेन जिले के बालमपुर में ये औजार मिले हैं। एक जलस्रोत के पास मिले ये औजार प्रागैतिहासिक काल के हैं। इनमें पत्थर का गंडासा, चाकू, कुल्हाड़ी और काटने के कैंचीनुमा उपकरण आदि शामिल हैं। दैनिक जीवन को आसान बनाने वाले ये औजार पत्थरों को तराश कर तैयार किए गए हैं। वरिष्ठ पुरातत्ववेत्ता डॉ. नारायण व्यास के अनुसार इस बात की पूरी संभावना है कि ये औजार पानी के साथ बहकर बालमपुर तक आए हों। भोपाल वॉक के संयोजक अनिल गुलाटी ने बताया कि भोपाल के पास इन औजारों की उपलब्धता मानव सभ्यता के आरंभ की गतिविधियों की सूचक है। हमारे इतिहास के गवाह पत्थरों के ये औजार बालमपुर के जलस्रोत की चारदीवारी में फंसे हुए मिले। विरासत के प्रति चिंता और उसे सहेजने की फिक्र के साथ आरंभ हुई भोपाल वॉक को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे ट्विटर आदि पर कई लोग देख और पसंद कर रहे हैं।