बलिया/ प्रधानमंत्री ने वर्ष 2016-17 के बजट में घोषित मुफ्त घरेलू रसोई गैस कनेक्शन मुहैया कराने की‘उज्जवला’योजना की उत्‍तरप्रदेश के बलिया से शुरुआत की। इस योजना से गरीबी रेखा के नीचे गुजारा करने वाले परिवारों को लाभ होगा। मोदी ने कहा कि योजना के तीन साल के दौरान 5 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन की सुविधा का लाभ दिया जाएगा। इस साल इस योजना में डेढ़ करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 60 सालों में सिर्फ 13 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए थे। लेकिन हमने एक साल में ही 3 करोड़ लोगों को कनेक्शन देने की व्यवस्था की। इस कार्यक्रम को राजनीति से जोड़ने वालों की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि हमारे देश का यह दुर्भाग्य है कि कुछ लोग राजनीति में नहीं हैं, लेकिन उन्हें चौबीसों घंटे राजनीति के अलावा कुछ दिखता ही नहीं है। मैं चुनावी बिगुल बजाने बलिया नहीं आया हूं, बिगुल तो जनता बजाती है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना  के पात्र लाभार्थियों को चुनने के लिए सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011 को अधार बनाया गया है। इसके पात्रों का प्रमाणीकरण राज्य सरकार के अधिकारी करेंगे। उसी आधार पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी गैस कनेक्शन जारी करेंगी। प्रधानमंत्री की अपील पर चलाई गई गैस सबसिडी छोड़ो मुहिम के तहत करीब एक करोड़ लोगों ने स्वैच्छिक तौर पर सबसिडी छोड़ दी है। मोदी ने कहा कि मैंने उस मुहिम को लेकर कोई योजना नहीं बनाई थी, लेकिन लोगों ने अच्छे काम के लिए सरकार से भी दो कदम आगे चलकर साथ दिया। ऐसे सभी लोगों को मैं नमन करता हूं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here