भोपाल, अप्रैल 2016/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंहस्थ की सफलता के लिये लगातार उज्जैन की यात्राएँ कर रहे हैं। इसी सिलसिले में श्री चौहान एक दिवसीय प्रवास पर उज्जैन पहुँचे।
उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से आग्रह किया था कि वे फूल-मालाओं और पुष्प-गुच्छों से उनका स्वागत न करें। अत: जन-प्रतिनिधियों ने नागरिकों की ओर से स्नेह के प्रतीक के रूप में ‘एक गुलाब’ भेंट कर मुख्यमंत्री का सादगी के साथ स्वागत किया। स्वागत के बाद मुख्यमंत्री भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिये रवाना हो गये। उन्होंने आम लोगों की तरह ही भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किये। इस दौरान मन्दिर में श्रद्धालुओं को दर्शन करने पर रोक नहीं लगाई गई।
मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन, विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।