भोपाल, जनवरी 2016/ मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा ने मंत्रालय में नागरिकों से साप्ताहिक भेंट के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों पर विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए ।

मुख्य सचिव से भोपाल के दृष्टि-बाधित श्री अजय सिंह गौड़ ने परिवार की आर्थिक परेशानी का जिक्र करते हुए दैनिक वेतनभोगी के रूप में नियुक्ति का आग्रह किया। कटनी जिले के श्री शिवकुमार ने विकलांग और वृद्धावस्था पेंशन का अनुरोध किया। दोनों आवेदन क्रमश: स्वास्थ्य आयुक्त और कलेक्टर, कटनी को कार्यवाही के लिए भेजे गए। रायसेन जिले के श्री भानुप्रताप, सुश्री अनीषा, सुश्री मनीषा और कु. वैष्णवी ने आवेदन देकर बताया कि उनके पिता स्व. अमित सिंह के स्वामित्व की भूमि का अन्य व्यक्ति द्वारा नामांतरण करवा लिया गया है। मुख्य सचिव ने कलेक्टर, रायसेन को प्रकरण में परीक्षण करवाकर समाधान करवाने के निर्देश दिए। भोपाल के बरखेड़ा पठानी के श्री गोपाल प्रसाद ने गत तीस वर्ष से कच्चे मकान में निवास की जानकारी देते हुए कहा कि उसे वहाँ से हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में मुख्य सचिव ने कलेक्टर, भोपाल से प्रतिवेदन माँगा।

मुख्य सचिव से आज सुश्री सुषमा दिनकर और सुश्री प्रेरणा ने वर्ष 2014 में अनुसचिवीय अनुदेशक लिपिक/सूबेदार, स्टेनोग्राफर पद पर चयन के बाद भी नियुक्ति न मिलने से अवगत करवाया। इस प्रकरण में मुख्य सचिव ने गृह और सामान्य प्रशासन विभाग के साथ ही पुलिस मुख्यालय के एडीजी (चयन) को एक फरवरी को चर्चा के लिए बुलाया है। भोपाल निवासी श्री मधुर जैन, सुश्री उषा वासनिक और श्री ए.एन. तिवारी और महिदपुर (उज्जैन) के श्री महेंद्र सिंह द्वारा दिये गये आवेदन पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here