भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने छतरपुर के समीप नौगाँव में हुई बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में बस और ट्रक की टक्कर में 17 लोगों की मृत्यु तथा 16 लोग घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन के लिये एक-एक लाख रूपये तथा गंभीर घायलों के इलाज के लिये पचास-पचास हजार रूपये की सहायता की घोषणा की है। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश प्रशासन को दिये हैं।