भोपाल, अप्रैल 2016/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में आनन्द मंत्रालय के नाम से नया विभाग गठित किया जायेगा। यह विभाग लोगों के जीवन में खुशियाँ और आनन्द लाने का प्रयास करेगा। विभाग द्वारा खेलकूद और मनोरंजन से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। श्री चौहान धार जिले के सरदारपुर विकासखण्ड के रिंगनोद में खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आमजन को लगभग 125 करोड़ रूपये से अधिक की सौगातें सौंपी। इनमें 86 करोड़ रूपये की लागत के शिलान्यास/लोकार्पण तथा 40 करोड़ रूपये से अधिक के स्वीकृति पत्र, सामग्री, चेक का वितरण शामिल हैं।
श्री चौहान ने कहा कि खेती-किसानी के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी। हर खेत में सिंचाई के लिए पानी पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश में अभी 36.5 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप किसानों की आय 5 साल में दोगुना करने के लिए प्रदेश कृत-संकल्पित है। अधिक आय वाली फसलें, जैसे मसाला, औषधीय, फल-फूल और सब्जी आदि को बढ़ावा देने का प्रयास होगा। प्रधानमंत्री द्वारा कृषि फसल बीमा का शुभारंभ किया जा चुका है। प्रदेश के हर-एक किसान का फसल बीमा कराने का प्रयास सघनता से हो।
मुख्यमंत्री ने मेले में महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मातृ-शक्ति में जागृति का भाव दिखाई दे रहा है। महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने से वे राजनीति के क्षेत्र में आगे आई है। मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद सबसे पहले बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। आज प्रदेश में लगभग 22 लाख बेटियाँ लाड़ली लक्ष्मी बन चुकी हैं। धार जिले में आदिवासी गरीब महिलाओं की सुविधा के लिए रसोई गैस और चूल्हा प्रदान करने की भी योजना लागू की जाएगी।
श्री चौहान ने कहा कि बेटा-बेटियों के लिए निःशुल्क सायकिल और गणवेश की योजना में परिवर्तन किया जाएगा। अब राशि खाते में हस्तांतरण के बजाय सीधे सायकिल और गणवेश देने की व्यवस्था लागू की जाएगी। चौहान ने रिंगनोद जलाशय की स्वीकृति प्रदान करने की भी घोषणा की। कहा कि रिंगनोद के लिए समूह नल-जल योजना भी स्वीकृत की जाएगी। राजगढ़ में पेयजल के लिए माही डेम बेक वॉटर से पानी की आपूर्ति की एक करोड़ की स्वीकृति जारी की जाएगी।
श्री चौहान ने सरदारपुर विकासखण्ड में बिल्लीबाली घाटी मानगढ़ तालाब के लिए 14 करोड़ 43 लाख रूपये, धुमेला तालाब के लिए 3 करोड़ 15 लाख और सरदारपुर नगरीय क्षेत्र को विशेष निधि से 75 लाख दिए जाने की घोषणा की। इसके अलावा 100 आवासीय इकाइयाँ बनाने के लिए 5 करोड़ की स्वीकृति की जानकारी दी।
विधायक वेलसिंह भूरिया की मांग पर 4 स्थान पर तालाब निर्माण के लिए सर्वे कराने अथवा डीपीआर बनवाए जाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने नर्मदा नदी का पानी माही नदी में डाले जाने की योजना का भी सर्वे करवाये जाने की घोषणा की। खरमोर अभयारण्य के संबंध में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड को प्रस्ताव भिजवाकर केन्द्र स्तर पर स्वीकृत करवाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम को सांसद सावित्री ठाकुर, विधायक वेलसिंह भूरिया तथा कलेक्टर श्रीमन शुक्ला ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विधायक रंजना बघेल, सर्वश्री भॅवरसिंह शेखावत, कालूसिंह ठाकुर, निर्मला भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती-मोहन पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष डा. राज बर्फा, नगर परिषद राजगढ़ की अध्यक्ष मधुलिका ताँतेड़, सहित अन्य जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।