Sumitra

इंदौर के ब्रिलियण्ट कन्वेंशन सेन्टर में होने वाले 3 दिनी ग्लोबल बैम्बू समिट का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन 8
अप्रैल को सुबह 10 बजे करेंगी। केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आईएफजीई के
उपाध्यक्ष श्री अन्ना साहेब एम.के. पाटिल और वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार उपस्थित रहेंगे।

वैश्विक बाँस सम्मेलन में 600 से अधिक लोगों की भागीदारी होगी। अंतर्राष्ट्रीय बाँस एवं केन संगठन (इनबार) के डायरेक्टर जनरल श्री हेंस
फ्रेडरिक सहित भारत, चीन, वियतनाम, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फिलीपींस, थाईलेण्ड, म्यांमार, आईआईटी, एनआईडी के प्रोफेसर्स एवं छात्र
अपने अनुसंधानों की प्रस्तुति देंगे। सम्मेलन में देश और विश्व के बाँस उत्पादक किसान, शिल्पकार, डिजाइनर, आर्किटेक्ट, इंजीनियर,
निवेशक, अन्त्यावसायी, व्यापारी, विश्व की मशहूर फर्नीचर कम्पनी आइकिया, अग्रणी अगरबत्ती कम्पनी आईटीसी, इंडियन पेपर
मेन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन, प्लाईवुड इण्डस्ट्रीज आदि भी भाग ले रहे हैं।

सम्मेलन के सत्रों में बाँस उत्पादन के विभिन्न वैज्ञानिक और तकनीकी पक्ष, बाँस के विभिन्न उपयोग पक्ष, बाजार, निजी भूमि पर बाँस
रोपण, मेक इन इण्डिया विद बैम्बू, कुटीर उद्योग और बाँस, सूक्ष्म, मध्यम उद्योगों में बाँस, बाँस उद्योग में बड़े उद्योगों के लिये संभावनाएँ,
भारत के लिये बाँस शौचालय, बाँस अगरबत्ती पार्क, बाँस से कपड़ा, व्यंजन, दवा, ऊर्जा उत्पादन, बाँस और बाँस उत्पादन के लिये बेहतर
बाजार आदि पर मंथन होगा। समापन 10 अप्रैल को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here