मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व-वानिकी दिवस-21 मार्च के अवसर पर नागरिकों से प्रदेश की हरित सम्पदा को समृद्ध करने का
संकल्प लेने की अपील की है।
श्री चौहान ने अपने संदेश में कहा है कि पर्यावरण संरक्षण भारतीय संस्कृति की सनातन परम्परा है। राज्य शासन ने हरियाली महोत्सव के
माध्यम से आम लोगों को वानिकी विकास से जोड़ने की पहल की है। पौधों का रोपण और देखभाल एक सामुदायिक, आध्यात्मिक
गतिविधि है। हर नागरिक का धर्म है कि वह वनों की रक्षा और वानिकी का विकास करे।