मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जिले में आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेलों में शामिल होंगे कि जानकारी कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक में दी। उन्होंने अन्त्योदय मेला आयोजन के परिपेक्ष्य में की जाने वाली तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के विभिन्न ऐसे विभाग जिनमें रिक्त पदो की पूर्ति की प्रक्रिया जिला स्तर से होनी है उन पदो को शीघ्रतिशीघ्र भरने की कार्यवाही क्रियान्वित की जाए। उन्होंने खासकर महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि पंचायत स्तर पर विभागीय एक भी पद रिक्त ना हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। लटेरी के संविदा डाक्टर श्री नरेश बघेल की संविदा सेवाओं से पृथक करने के निर्देश देते हुए डाक्टर दिनकर को लटेरी का बीएमओ का प्रभार देने हेतु प्रक्रिया क्रियान्वित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
कलेक्टर श्री ओझा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि वे अपने कार्यालय में राज्य बीमारी सहायता के आवेदन संग्रह करने और आवेदनों के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन देने हेतु पृथक से काउंटर का संचालन करें। ताकि राज्य बीमारी संबंधी आवेदनों का त्वरित निराकरण हो सकें। बैठक में बताया गया कि जिले के 23 पीएससी केन्द्रों में डिलेवरी की व्यवस्था है जिसमें से 22 क्रियाशील है। उदयपुर का पीएससी में बिजली की व्यवस्था ना हो पाने के कारण प्रारंभ नही हो सका है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ग्राम स्तरीय रिक्त पदो के संबंध में बताया कि एएनएम के 72 स्टॉफ नर्स के 35 पद रिक्त है।
कलेक्टर श्री ओझा ने रोजगारमूलक योजनाओं के वित्तीय लक्ष्य की प्राप्ति की भी समीक्षा की। इसी प्रकार उन्होंने शौचालय निर्माण की अद्यतन स्थिति, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेयजल आपूर्ति हेतु संचालित नलजल योजना, हेण्डपंप, सामाजिक पेंशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, नवीन कृषि बीमा नीति, उपार्जन केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि रोजगार परक योजनाओं में शत प्रतिशत वित्त पोषण कराया जाना सुनिश्चित हो। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की दिक्कते ग्रामीणजनों को ना हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और नवीन बीमा योजना की जानकारी निचले स्तर तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए।
सर्वे
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि गत दिवस जिले की जिन तहसीलों के ग्रामों में ओलावृष्टि हुई है उन ग्रामों में राजस्व और कृषि विभाग का अमला संयुक्त रूप से सर्वे कर क्षति आंकलन की रिपोर्ट शीघ्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। बैठक में बताया गया कि गत दिवस नटेरन के दस, शमशाबाद दो एवं बासौदा के छह ग्रामों में ओलावृष्टि से फसलो की क्षति होने की प्रारंभिक सूचनाएं प्राप्त हुई है इसके अलावा आंशिक रूप से पठारी के दो ग्रामों में फसल क्षति होने की जानकारियां प्राप्त हुई है।
उपार्जन केन्द्र
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय कार्य हेतु 127 उपार्जन केन्द्रों पर 16 मार्च से शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 1525 रूपए प्रति क्विंटल की दर से क्रय करने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर जो-जो बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराए जाने के संबंध में शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए है का अक्षरशः क्रियान्वयन किया जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर एक-एक स्वास्थ्य किट भी रखी जाए। बैठक में वाणिज्यिकर विभाग के संभागीय उपायुक्त ने आहरण संवितरण अधिकारियों को मध्यप्रदेश वैट अधिनियम 2002 की धारा 26 के तहत स्त्रोत पर वैट की कटौती (टीडीएस) किए जाने हेतु निर्धारित प्रावधनों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान ऑन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कटिंग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की।
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, विदिशा, ग्यारसपुर, लटेरी एवं सिरोंज एसडीएम के अलावा समस्त विभागों के जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपदों के सीईओ और निकायों के अधिकारी मौजूद थे।