road

ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि सतना से चित्रकूट मार्ग आस्था से जुड़ा हुआ है। इस मार्ग पर लगातार देशभर के श्रद्धालु सफर करते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए मझगवाँ से चित्रकूट मार्ग को राष्ट्रीय-स्तर के मानदंड के अनुसार बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अब इस मार्ग पर कोई टोल-टैक्स नहीं लगेगा। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल शनिवार को मझगवाँ में 111 करोड़ लागत की सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सांसद श्री गणेश सिंह भी मौजूद थे।

 

ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि वन भूमि एवं भू-अर्जन संबंधी प्रकरणों की बैठक बुलाकर समाधान किया जायेगा। उन्होंने एसडीएम मझगवाँ को चित्रकूट बायपास के लिये भू-अर्जन का कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिये। सांसद श्री गणेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के लिये केन्द्र सरकार ने इस वर्ष 72 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। इस राशि से मध्यप्रदेश की सड़कों का भी विकास किया जायेगा। मझगवाँ-चित्रकूट करीब 43 किलोमीटर मार्ग के लिये टेण्डर बुलाये जा चुके हैं। यह सड़क 2 साल में बनकर तैयार हो जायेगी।

 

आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनायेंगे

 

ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मैहर विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश में आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किये जाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने अधिकारियों से समन्वय के साथ राज्य सरकार की सभी योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। श्री शुक्ल शनिवार को मैहर में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री शुक्ल ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए अभी से कार्य-योजना के मुताबिक पेयजल व्यवस्था के काम किये जायें।

 

बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप मैहर में संत रविदास आश्रम की बाउण्ड्री और ईदगाह का कार्य शुरू कर दिया गया है। विधायक श्री नारायण त्रिपाठी ने सुझाव दिया कि मैहर तहसील में 3 सीमेंट फेक्ट्री के पास 12-12 हजार लीटर के टेंकर उपलब्ध हैं। यदि कार्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत इन फेक्ट्रियों के टेंकरों से वैकल्पिक जल-प्रदाय किया जाये, तो तहसील की पेयजल समस्या का निदान हो सकता है। ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने जिले के बिरसिंहपुर तहसील के तिघरा में 56 लाख की लागत से नव-निर्मित हाई स्कूल भवन का भी लोकार्पण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here