रबी की फसल की कटाई प्रारंभ हो चुकी है, इस बारे में जिले के किसान भाईयों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसल, विशेषकर गेहूं की फसल की कटाई पश्चात खेत में बची फसल की नरवाई कतई न जलायें। अक्सर यह देखा जाता है कि फसल कटाई के पश्चात खेतों में बचे अवशेषों को आग लगाकर जला दिया जाता है। यदि इन अवशेषों को हल चलाकर मिट्टी में मिला दिया जाये, तो मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा में वृद्धि के साथ उसकी जलग्रहण क्षमता, संरन्ध्रता तथा पोषक तत्वों की उपलब्धता में वृद्धि होती है। सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया गया है कि वे फसल की कटाई उपरान्त अवशेषों को खेतों में ही कतई न जलायें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिये अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क करें।