देवास जिले में क्षिप्रा नदी के संरक्षण के लिए ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है.
एक आधिकारिक सरकारी बयान में बताया गया है कि कलेक्टर ने सिंहस्थ 2016 को दृष्टिगत रखते हुए यह खास आदेश जारी किए है. इस आदेश के तहत क्षिप्रा नदी के संरक्षण, ग्रीन क्षिप्रा और सफाई के लिए नदी किनारे स्थित 45 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा के आयोजन के निर्देश दिए हैं.
आदेश में 45 ग्राम पंचायतों में अलग-अलग तिथियों में क्षिप्रा नदी किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी.
आदेश में क्लीन क्षिप्रा, ग्रीन क्षिप्रा, जैविक क्षिप्रा और अन्य एजेंडों पर विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी. एजेंडों के तहत क्षेत्र के ग्रामों में निकलने वाली घरेलू नालियों के पानी के उपचारित करने के संबंध में कार्यों को चिंहांकित करना व अनुमोदन करना.
ग्राम सभाओं के लिए नदी में कचरा डालने की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करने के लिए चर्चा करना, नदी किनारे से कचरा संग्रहण स्थल को हटाना क्षिप्रा नदी के किनारे बांसरोपण एवं वृक्षारोपण की कार्य योजना बनाना शामिल है.