झारखंड में नक्सलियों की बिछाई बारूदी सुरंग बिछाकर धमाका किया जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.
घटना छतरपुल थाना क्षेत्र में कालापहाड़ी की है. बुधवार को पुलिस को कालापहाड़ी में कुछ नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद छतरपुर थाने की पुलिस को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. छतरपुर और हुसैनाबाद के बीच कालापहाड़ी के पास नक्सलियों ने पहले से लैंडमाइन बिछा रखी थी.
जैसे ही इस इलाके से पुलिसकर्मियों से भरी गाड़ी गुजरी कि नक्सलियों द्वारा बिछाई गई लैंडमाइन में धमाका हो गया. इस घटना में छतरपुर के थाना इंचार्ज बाल-बाल बच गए. उनकी गाड़ी गुजर जाने के बाद विस्फोट हुआ.
विस्फोट में 12 पुलिसकर्मियों को लेकर जा रही गाड़ी को चला रहे सिपाही सहित आगे बैठे अन्य दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.