राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने साल 2016 में आयोजित होने वाले मासिक लोक अदालत आयोजन का कैलेंडर जारी कर दिया है.

बैंक और वसूली प्रकरण, धारा 138ए चेक बाउंस और लिटीगेशन, प्रिलिटीगेशन प्रकरणों के निपटारे के लिए आगामी 27 फरवरी को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा.

इसी तरह 26 मार्च को सिविल और राजस्व प्रकरण, 30 अप्रैल को श्रम एवं पारिवारिक प्रकरण, 25 जून को मोटर दुर्घटना दावा और क्लेम प्रकरण, 30 जुलाई को विद्युत, जलकर, दूरभाष और लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई होगी.

27 अगस्त को बैंकों से संबंधित विभिन्न प्रकरण, 24 सितम्बर को राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण और 22 अक्टूबर को यातायात एवं नगरीय निकायों से संबंधित प्रकरणों का निराकरण मासिक लोक अदालत में किया जाएगा.

जबकि नवम्बर-दिसम्बर 2016 में आयोजित होने वाली वार्षिक लोक अदालत में सभी प्रकार के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा.

 

court demo

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here