नई दिल्ली, जनवरी 2016/ पंजाब के पठानकोट में दो जनवरी को हुए आतंकवादी हमले को नाकाम किए जाने की सेना और अन्य सुरक्षा बलों की सफल कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को स्थिति का जायजा लेने पठानकोट पहुंचे। उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी थे। सेना और सुरक्षा बलों ने एयरबेस में घुसे 6 आतंकवादियों को मार गिराया था और उसके बाद पूरे इलाके में चला सर्च ऑपरेशन भी शुक्रवार को खत्म हो गया था। सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री के दौरे को हरी झंडी दी गई। प्रधानमंत्री ने वहां सुरक्षा बलों व सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की और पाकिस्तान से सटी भारतीय सीमा का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ बताया जा रहा है और भारत ने इस मामले में पाकिस्तान पर कार्रवाई का दबाव बनाते हुए उसे कुछ दस्तावेज भी सौंपे हैं। इस आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित सुरक्षा बलों के सात लोग शहीद हो गए थे। पठानकोट के दौरे के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी दी।