भोपाल, जनवरी 2016/ नौकरशाही के रवैये को लेकर आलोचनाओं से घिरी शिवराज सरकार को राज्य के एक युवा आईएएस अधिकारी ने तगड़ा झटका दिया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी डॉ. रोमन सैनी ने राजनीतिक हस्तक्षेप और सरकारी कामकाज के ढर्रे से दुखी होकर सेवा से ही इस्तीफा दे दिया है। जबलपुर में सहायक कलेक्टर के रूप में पदस्थ डॉ. रोमन ने अब प्रतिभावान बच्चों को सिविल सेवा आदि में जाने के लिए तैयार करने का फैसला किया है। रोमन के नजदीकी सूत्रों के अनुसार वे आईएएस में भी जनसेवा के इरादे से ही आए थे और जब उन्हें लगा कि यह लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है तो उन्होंने इस सेवा से किनारा करना ही बेहतर समझा। रोमन अब बच्चों को पढ़ाने का काम करके समाज की सेवा करने का इरादा रखते हैं।