हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाली राखी सावंत एक बार फिर लाइम लाईट में हैं, लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह वो खुद नहीं बल्कि उनका भाई है.
दरअसल, राखी सावंत के भाई राकेश सावंत पर ‘झांसी की रानी’, ‘मैं लक्ष्मी तेरे आँगन की’, ‘शकुतंला’ जैसे कई मशहूर सीरियल्स में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस रितू खन्ना ने बदसलूकी का आरोप लगाया है.
रितू की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर राकेश सावंत को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पुलिस दोनों पक्षों द्वारा दिए गए बयानों के बारे में जांच कर रही है.
क्या है मामला
दरअसल, रितू का आरोप है कि वो जब अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक कॉफी शॉप में गई तो वहां मौजूद राकेश सावंत ने उन पर अश्लील फबतियां कसना शुरू कर दी. इतना ही नहीं बल्की उसने रितू की तस्वीरें लेने की भी कोशिश की. रितू के बॉयफ्रेंड के बीच में आने पर राकेश पीछे हटा, जिसके बाद रितू कॉफी शॉप से चली गईं. बताया जा रहा है कि जिस समय यह पूरी घटना हुई उस समय राकेश शराब के नशे में थे.