भोपाल, दिसम्बर 2015/ इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज की कक्षाएँ अब सुबह 9 बजे से लगेंगी। उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश विभागीय समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने एस.जी.एस.आई.टी.एस. इंदौर के डायरेक्टर के लिए विज्ञापन जारी करवाने के निर्देश भी दिये।

श्री गुप्ता ने कहा कि इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज में वरिष्ठ व्याख्याता को ही प्राचार्य का प्रभार दिलवाया गया। आगर मालवा और मैहर में पॉलीटेक्निक कॉलेज खोलने का प्रस्ताव तैयार करें। विद्यार्थियों और फेकल्टी को आधार नम्बर से जोड़ें।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कॉलेज शिक्षकों और विद्यार्थियों का अनुपात निकाल कर, शिक्षकों के पद निर्धारित किये जाकर इसी के आधार पर अगले सत्र में सहायक प्राध्यापकों और प्राध्यापकों से ऑनलाइन स्थानांतरण के आवेदन बुलवाये जायेंगे। प्राचार्यों के पद पर पदोन्नति के बाद काउंसिलिंग के आधार पर पदस्थापना करें।

निर्धारित शर्तों का पालन नहीं करने वाले निजी कॉलेजों की मान्यता निरस्त करें। उच्च शिक्षा संचालनालय और मंत्रालय में कोई भी ओ.एस.डी. तीन वर्ष से अधिक नहीं रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here