भोपाल, दिसम्बर 2015/ राज्‍यपल रामनरेश यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्‍ल आदि नताओं ने प्रभु यीशु के जन्म-दिवस क्रिसमस पर ईसाई धर्मावलंबियों सहित सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आधुनिक कोलाहल भरे विश्व समाज में शांति और सदभाव की स्थापित करने के लिये प्रभु ईसा मसीह के पावन संदेशों को व्यावहारिक जीवन में अपनाने की जरूरत है। प्रभु ईसा मसीह ने मानवता के कल्याण के लिये दया, क्षमा, त्याग, समर्पण, करूणा और शांति का संदेश दिया है। समाज में नैतिक मूल्य और मानव जीवन की गरिमा की स्थापना के लिये प्रभु ईसा मसीह के पवित्र वचनों की सार्वभौमिक प्रासंगिकता है।

प्रभु ईसा मसीह की शिक्षा और आदर्श सम्पूर्ण मानवता की सेवा को समर्पित हैं। क्रिसमस खुशहाली और समृद्धि के लिये प्रार्थना करने का पावन अवसर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here