भोपाल, दिसम्बर 2015/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर को आज रत्नागिरी वार्ड 63 की महिलाओं ने मदिरा की दुकान हटवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। वे वार्ड की बस्ती का दौरा कर रहे थे।
बस्ती की 50 से अधिक महिलाओं ने मदिरा दुकान से हो रही परेशानी का जिक्र किया। महिलाओं ने दुकान बंद करवाने के लिए लगभग 300 हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपा। श्री गौर ने कहा कि वे समस्या के समाधान के लिये कलेक्टर को कहेंगे।
श्री गौर ने शहरी स्वास्थ्य केन्द्र आनंद नगर में चिकित्सक की नियमित पद-स्थापना के निर्देश दिये। वार्ड 63 की शिवनगर बस्ती में आंतरिक मार्ग और नाली निर्माण तथा सफाई के लिए कहा। जन-सहयोग से विकसित पार्क में झूला लगवाने के निर्देश दिये। पार्षद दया कैथेरिया, गणेश राम नागर साथ थे।