भोपाल, नवम्बर 2015/ मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के भोपाल में स्थापित ‘केलीग्राफी एण्ड ग्राफिक डिजाईन सेन्टर’ में प्रवेश के लिए 30 नवम्बर 2015 तक आवेदन बुलाये गये हैं। दो वर्ष के इस कोर्स में पहले वर्ष केलीग्राफी एवं दूसरे वर्ष ग्राफिक डिजाइन की ट्रेनिंग होगी।इच्छुक व्यक्ति को मेट्रिक पास अथवा उसके समकक्ष अदीब या आलिम होना आवश्यक है। उर्दू भाषा का अच्छा ज्ञान होने के साथ ही आयु 15 से 35 वर्ष हो। सेन्टर का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक का है। प्रवेश एवं ट्रेनिंग नि:शुल्क है। ट्रेनिंग से संबंधित सामग्री प्रतिभागियों को सेन्टर से नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी।