भोपाल, नवम्बर 2015/ मध्यप्रदेश के रतलाम-लोकसभा और देवास-विधानसभा उप-चुनाव क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। अब तक राजनैतिक दलों से प्राप्त 27 शिकायत में से 20 का निराकरण हो चुका है, शेष पर कार्यवाही की जा रही है।
दोनों निर्वाचन क्षेत्र में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव के लिये सार्वजनिक भवनों, स्थानों से अब तक 2086 पोस्टर, बेनर आदि हटाये जा चुके। रतलाम संसदीय क्षेत्र से 1374 तथा देवास से 712 पोस्टर, बेनर आदि अवैध सामग्री को हटाया गया। इसी तरह निजी भवनों पर लगे 14 पोस्टर, बेनर को हटाया गया। आईपीसी के तहत 7769 प्रकरण में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी। बिना लायसेंस के 86 शस्त्र जप्त किये गये। वहीं 14 हजार 69 लायसेंसी शस्त्र को जमा करवाया गया।
सुरक्षा की दृष्टि से 1634 गैर-जमानती वारंट की तामीली करवायी गयी। वल्नरेवल मेपिंग कर 43 क्षेत्र को चिन्हित किया गया। कुल मतदान-केन्द्र 2503 में से 518 को क्रिटिकल केन्द्र के रूप में चिन्हित कर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। चार जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गयी सीएपीएफ की 20 कम्पनी सुरक्षा का मोर्चा सम्हाल रही है। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वाड और एसएसटी (स्टेट सर्विलेंस टीम) की 26-26, वीडियो सर्विलेंस टीम 18, वीडियो विविंग टीम 10, आदर्श आचरण संहिता की 15, सहायक निर्वाचन व्यय प्रेक्षक 8, एकाउंटिंग टीम 10, सेक्टर मजिस्ट्रेट 253 भी निर्वाचन क्षेत्र में तैनात किये गये हैं।
अब तक 3666 बल्क लीटर अवैध देशी-विदेशी शराब की जब्ती की गयी है। जब्त शराब की कीमत 5 लाख 62 हजार रुपये है। अवैध शराब के 230 प्रकरण दर्ज कर 95 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एसएसटी द्वारा की गयी जाँच-पड़ताल में 25 लाख रुपये की राशि अथवा सामग्री की जब्ती की गयी है। इसमें 5 लाख देवास तथा 20 लाख की राशि/सामग्री रतलाम क्षेत्र से जब्त हुई है।
रतलाम संसदीय क्षेत्र से आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन की प्राप्त 18 शिकायत में से 11 का निराकरण हो चुका है। शेष पर कार्यवाही की जा रही है। देवास में प्राप्त सभी 9 शिकायत निराकृत हो चुकी हैं। दोनों निर्वाचन क्षेत्र में 19 नवंबर की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जायेगा। निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले यानि 19 नवंबर की शाम 5 बजे से ड्राई-डे घोषित किया गया है।