भोपाल, नवम्बर 2015/ प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में ई-उपार्जन के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान के साथ मोटे अनाज में ज्वार, बाजरा, मक्का के उपार्जन का कार्य शुरू हो गया है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में ज्वार, बाजरा, मक्का का उपार्जन 15 जनवरी, 2016 तक चलेगा। शेष संभाग में खरीदी 25 जनवरी, 2016 तक चलेगी।

प्रदेश में धान एवं मोटे अनाज की खरीदी के लिये 1076 उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये हैं। खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये 5 लाख 60 हजार 219 किसान का पंजीयन किया गया है। केन्द्र सरकार ने प्रति क्विंटल धान कॉमन एफएक्यू 1410 रुपये, धान ग्रेड (ए) प्रति क्विंटल 1450 रुपये, ज्वार हाईब्रिड 1570 रुपये, ज्वार मालदण्डी 1590 रुपये, बाजरा 1275 रुपये, मक्का 2325 रुपये घोषित मूल्य निर्धारित किया है। धान और मोटे अनाज की उपार्जित मात्रा का भुगतान संस्था द्वारा सीधे किसान के खाते में जमा करवाया जायेगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने संस्था एवं महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किसान के खाते में राशि का भुगतान अधिकतम 7 दिन के भीतर हो जाये।

उपार्जन केन्द्र पर किसानों के बैठने के लिये उचित व्यवस्था की गयी है। उपार्जन कार्य की जिला-स्तर पर गठित समिति लगातार निगरानी करेगी। किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये भोपाल में कंट्रोल-रूम बनाया गया है। इसका नम्बर 0755-2551413 है। किसान सी.एम. हेल्पलाइन के टोल-फ्री नम्बर 181 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here