भोपाल, अक्टूबर 2015/ भोपाल संभाग में परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत जैविक खेती को प्रोत्साहित करने, संरक्षित कृषि को बढ़ावा देकर उत्पादन बढ़ाने के लिये भोपाल संभाग में 46 क्लस्टर बनाये जायेंगे । प्रत्येक क्लस्टर 50 एकड़ का होगा । भोपाल जिले में 10, सीहोर में 30, रायसेन, विदिशा और राजगढ़ में 2-2 एकड़ के क्लस्टर बनाने का लक्ष्य रखा गया है । प्रत्येक क्लस्टर में 50 एकड़ जमीन होगी । किसानों को क्लस्टर में शामिल होने के लिये आर्थिक सहायता भी दी जायेगी। इस योजना का उद्धेश्य परंपरागत खेती को बढ़ावा देने के साथ साथ रासायनिक उर्वरक तथा कीटनाशकों पर निर्भरता कम करना है।