भोपाल, अक्टूबर 2015/ जापान का व्यापार और उद्योग मंत्रालय, इंदौर के पास पीथमपुर में जापान औद्योगिक टाउनशिप को बढ़ावा देने के लिए सहमत हो गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी जापान यात्रा के चौथे दिन जापानी निवेश को बढ़ावा देने में सहयोग के लिए जापान के व्यापार और उद्योग मंत्री के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

श्री चौहान ने अक्षय ऊर्जा के दोहन के लिए निवेश की योजना के बारे में पैनासोनिक कार्पोरेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष याशीहिको यामादा के साथ विचार विमर्श किया।

नवकरणीय ऊर्जा का उत्पादन एवं विकास करने की दृष्टि से मध्यप्रदेश को आदर्श स्थल बताते हुए श्री यामादा ने मध्यप्रदेश के लिए विशेष रूप से बनाई गई सौर ऊर्जा परियोजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि कंपनी अगले दो साल में इस क्षेत्र में निवेश करेगी। 2016 के अंत तक 100 मेगावॉट और 2017 के अंत तक अतिरिक्त 100 मेगावॉट के विकास के लिये प्रारंभिक अध्ययन करने और 250 मिलियन अमरीकी डालर का निवेश करने की योजना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here