भोपाल, अगस्त,2015/ प्रदेश में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के स्त्रोतों को प्रोत्साहित करने और मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के 33वें स्थापना दिवस के मौके पर बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएँ भोपाल के पर्यावरण परिसर एप्को में मंगलवार को हुई।

बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों में अक्षय ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आकर्षक चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। स्कूल के छात्रों ने अक्षय ऊर्जा के 3 विषयों रुफ टॉप पर सौर विद्युत उत्पादन, अक्षय ऊर्जा स्त्रोतों से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण और मध्यप्रदेश में अक्षय ऊर्जा की संभावना एवं उपलब्धियों पर प्रतियोगिता के माध्यम से अपने विचार प्रकट किये। समापन समारोह में ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक मनु श्रीवास्तव ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here