भोपाल, अगस्त 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 अगस्त को प्रदेश के 61वें कामकाजी महिला वसति-गृह का भूमि-पूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला-बाल विकास मंत्री माया सिंह करेंगी।
शहरी क्षेत्र में रोजगार मिलने पर आने वाली महिलाओं को रहने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये कामकाजी महिला वसति-गृह बनाये जाते हैं। इसी कड़ी में भोपाल में 61वें महिला वसति-गृह का भूमि-पूजन मुख्यमंत्री करेंगे। वसति-गृह 6 करोड़ की लागत से तैयार होगा, जिसमें लगभग 100 कामकाजी महिलाओं के ठहरने की व्यवस्था होगी। भवन सेकेण्ड स्टॉप स्थित जवाहर बाल भवन परिसर में बनाया जायेगा। दो मंजिला यह भवन दो साल की अवधि में पूरा होगा।