भोपाल। राज्य-स्तरीय 15वीं शूटिंग तथा द्वितीय शॉट-गन प्रतियोगिता के तीसरे दिन ऐश्वर्या श्रीवास्तव, उत्कर्षा श्रोत्रिय, शक्ति सिंह तथा वैभव शर्मा ने स्वर्ण-पदक जीता। प्रतियोगिता का समापन 7 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से मार्शल ऑर्ट हॉल टी.टी. नगर स्टेडियम में होगा। न्यायमूर्ति, लोकायुक्त मध्यप्रदेश श्री पी.पी. नावलेकर के मुख्य आतिथ्य में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन के मुकाबलों में एयर-रायफल जूनियर महिला वर्ग (एन.आर.) ऐश्वर्या श्रीवास्तव तथा रवीना शर्मा ने स्थान प्राप्त किया। एयर-रायफल जूनियर महिला वर्ग (आई.एस.एस.एफ.) में उत्कर्षा श्रोत्रिय, अपराजिता सिंह तथा अबान आयशा खान विजयी रहे। एयर-पिस्टल जूनियर पुरुष वर्ग (एन.आर.) में शक्ति सिंह तथा शिवम मलिक ने तथा एयर-रायफल जूनियर पुरुष वर्ग (आई.एस.एस.एफ.) में वैभव शर्मा, फैजल खान तथा शिखर शर्मा ने स्थान पाया। आज खेले गये अन्य मुकाबलों के परिणाम आना शेष हैं।
राष्ट्रीय केनो वाइट वॉटर सलालम प्रतियोगिता में प्रदेश को 4 पदक
प्रथम राष्ट्रीय केनो वाइट वॉटर सलालम प्रतियोगिता जम्मू-कश्मीर (सोनमर्ग) में गत 26 से 23 सितम्बर तक आयोजित हुई। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने 4 पदक जीते। साथ ही के-1 300 मीटर इवेंट का स्वर्ण-पदक भी अपने नाम किया। प्रदेश के 10 सदस्यीय दल ने आज संचालक खेल डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव से भेंट की।
प्रतियोगिता में के-1 मेन 300 मीटर में कुलदीप सिंह कीर ने काँस्य-पदक पर कब्जा जमाया। वहीं के-1 300 मीटर टीम इवेंट में कुलदीप सिंह कीर, अनिल बुगालिया, पंचम लाल ने स्वर्ण-पदक अर्जित किया। सी-2 मेन 300 मीटर में अनिल, पंचम लाल ने काँस्य-पदक तथा व्यक्तिगत प्रतियोगिता 5 किलोमीटर स्प्रिंट में अनिल बुगालिया ने रजत-पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अन्य खिलाड़ी शुभम भाटिया ने चौथा तथा प्रिंस परमार एवं सुजीत बाथम ने पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता से पूर्व मध्यप्रदेश कयाकिंग-केनोइंग संघ ने 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया। मध्यप्रदेश राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी के अनिल बुगालिया ने 3 पदक 300 मीटर में एक स्वर्ण, 5 किलोमीटर स्प्रिंट में एक रजत तथा सी-2 300 मीटर में एक काँस्य-पदक जीता। पंचम लाल ने सी-2 300 मीटर में काँस्य-पदक तथा 300 के-1 में गोल्ड-मेडल प्राप्त किया। शुभम भाटिया ने 1000 मीटर मैराथन रेस में तथा प्रिंस परमार ने 5 किलोमीटर में चौथी पोजीशन प्राप्त की।